Salman Khan ka cameo Singham Again se hua Cancel?

बॉलीवुड में पुलिस रोल की जब भी बात होती है सबके जुबान पे Salman Khan के सबसे पसंदीदा रोल चुलबुल पांडे और Ajay Devgan की बाजीराव सिंघम का नाम जरूर होता है दोनों ने इतना बख़ूबी से अपने अपने कैरेक्टर को निभाया है की दर्शक आज भी Chulbul Pandey और Singham के फैन है कुछ दिन पहले तक सूत्रों से खबर आ रही थी सलमान खान और अजय देवगन दोनों एक साथ सिंघम अगेन में नजर आएंगे लेकिन अब Salman Khan ka cameo Singham Again se hua Cancel?

काफी दिनों से Salman Khan चर्चा में बने थे कि उनका फेमस कैरक्टर चुलबुल पांडे, Ajay Devgan के फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो कर रहे है। दर्शक इस खबर को सुनकर अपना उत्साह नहीं रोक पाए और सोशल मीडिया पर भर भर के अपना खुशी और उत्साह दिखाए। आखिर कर कौन नहीं चाहता कि Chulbul Pandey और Bajirao Singham दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पे देखे।

क्या Salman Khan Singham Again में कैमियो नहीं कर रहे है ?

Salman Khan को Singham Again में देखने का दर्शक में जो प्यार और उत्साह था शायद अब वो पूरा न हो पाए, मीडिया हाउस से खबर ये आ रही कि सलमान खान अब नजर नहीं आएंगे सिंघम अगेन में क्योंकि बीते कुछ दिनों से सलमान खान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है इसी वजह से वो अपना कैमियो शूट नहीं कर पाए जिस वजह से सिंघम अगेन के मेकर्स Rohit Shetty को अपना प्लान बदलना पड़ा। अब देखना ये मजेदार होगा कि क्या Rohit Shetty आगे चलकर Salman Khan और Ajay Devgan को एक साथ कभी ला पाएंगे या नहीं।

Ajay Devgan को लगा झटका Salman Khan के कैमियो न करने से

अब एक तरफ जनता में उत्साह भर भर के था कि बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan as Chulbul Pandey और Ajay Devgan as Bajirao Singham एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे लेकिन वही अब ये खबर आ रही है सलमान खान अपना कैमियो नहीं कर रहे है इस फिल्म में , इस खबर से अजय देवगन को झटका जरूर लगेगा। क्योंकि सलमान खान के आने से फिल्म Box Office पे और ज़्यादा चलती और धमाल मचाती लेकिन वही अब सलमान खान कैमियो नहीं कर रहे है जिससे कि फिल्म के कमाई पर असर देखने को जरूर मिलेगी। जनता आपको क्या लगता है ये फिल्म Box Office पे कितना कमाई कर सकती है ??

Leave a Comment