जन्मदिन पे Prabhash ने अपने फैंस को दिया सरप्राइस गिफ्ट। फैंस झूम उठे और सोशल मीडिया पे जमकर अपनी खुशियां शेयर किए।

आज Superstar Prabhash का जन्मदिन है फिर क्या, उनके चाहने वाले Prabhash के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए सोशल मीडिया पे जमकर प्यार बरसाए। कोई डार्लिंग प्रभाष के लिए मंदिर में जानकार उनके लंबी उमर के लिए प्राथना किए तो कुछ फैंस जरूरतमंदों के लिए खाना का इंतजाम। ऐसे ही सबने अपने तरीके से अपना प्यार दिखाया। लेकिन वही हमारे सुपरस्टार प्रभाष भी पीछे कैसे रहते अपने फैंस का प्यार देखकर उन्होंने भी एक बड़ा सरप्राइस गिफ्ट दे डाला अपने इस जन्मदिन पे।

जनता के दिलो पे राज करने करने वाले सुपरस्टार Prabhash ने कुछ ऐसे दिया अपने फैंस को जन्मदिन का गिफ्ट जिसे देखकर फैंस का खुशियां का ठिकाना न रहा। और वो गिफ्ट एक मूवी है और सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म Horror Comedy फिल्म है। प्रभाष को आज तक हम सबने बड़े बड़े एक्शन मूवी में देखे थे सिर्फ लेकिन अब प्रभाष ने कुछ हटके अपने फैंस को देने का सोचा है।

मूवी का नाम राजासाब ( Rajasaab ) है और ये फिल्म Horror Comedy होने वाली है और आज के समय में हॉरर कॉमेडी का क्रेज कितना ज़्यादा है बता नहीं सकते। इसी साल Shradha Kapoor और Rajkumar Rao की फिल्म Stree2 रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पे 550 करोड़ का कमाई भी किया था। इस फिल्म के अनाउंसमेंट सुनते ही फैंस का खुशियों का ठिकाना न रहा भर भर के प्यार बरसाए सोशल मीडिया पे।

Rajasaab Movie Release Date : इस दिन राजसाब सिनेमा घरो में रिलीज होने जा रही है।

जब कभी Prabhash का फिल्म रिलीज़ होता है फैंस त्यौहार के तरह फिल्म को सेलिब्रेट करते है सुपरस्टार प्रभाष का जनता के बीच प्यार और बोलबाला इतना है कि फैंस खुद को रोक नहीं पाते है। ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होने जा रही है। और फैंस का उत्साह अभी से भरपूर देखने को मिल रहा है। आप अपना राय साझा करे दोस्तो आपको प्रभाष का सरप्राइस गिफ्ट कैसा लगा और क्या आप इस फिल्म के एक्साइट है ?

Salaar2 फिल्म अपने पहले पार्ट Salaar से भी बड़ी होने वाली है।

पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक Prabhash Salaar2 का शूटिंग जल्दी ही शुरू कर देंगे। रिपोर्ट के अनुसार 20 दिन का लगातार शूटिंग करने वाले है प्रभाष। तब तक इधर Rajasaab का प्री प्रोडक्शन कार्य खत्म हो जाएगा उसके बाद से प्रभाष राजासाब के शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। ऐसे कई फिल्में प्रभाष के झोली में पड़ी है उनका एक हाथ घी में तो दूसरा शक्कर में है फिलहाल। दोस्तो आप बताओ प्रभाष के किस मूवी का आप बेशब्री से इंतेज़ार कर रहे हो , आप अपना राय कॉमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है। और आने वाली आर्टिकल में प्रभाष के जितनी फिल्म आने वाली है सबको कवर करेंगे।ऐसे ही धमाकेदार न्यूज के लिए बने रहे हमारे साथ।

इसे भी जरूर पढ़े – ताजा खबर

Leave a Comment