बॉलीवुड के Mr Perfectionist कहे जाने हमारे Aamir Khan को कौन नहीं जानता है। इनकी फिल्मों का इंतजार तो हर किसी को रहता है और जब भी आमिर खान फिल्म अपनी फिल्म लाते है। तब तब Box Office पर तबाही मच जाती हैं। बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है। आमिर खान के हाथ 6 बड़े फिल्म लगे है। आइये जानते है आमिर खान की आने वाली 6 बड़ी फिल्में के बारे में।

जैसे कि हम सभी जानते है आमिर खान अपने अनोखा फिल्मों के लिए जाने जाते है और शुरू से ही बाकी एक्टर से हटके कुछ फिल्में देते आए है। हालांकि उनकी फिल्में 2 साल में एक ही बनती है लेकिन जब भी आती है दशकों का दिल खुश कर देती है।
बॉलीवुड से खबर आ रही है आमिर खान को 6 बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगे है और सभी फिल्में अलग अलग टॉपिक पे बन रही है जी है बात करे आमिर खान की आने वाली कुछ फिल्मों के बारे में तो बॉलीवुड के नामी जानी फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु और आमिर खान काफी समय से एक दूसरे से मिल रहे है और एक फिल्म के विषय में चर्चा कर रहे है लेकिन अब ऐसा लग रहा है हमारे आमिर मामू अनुराग बासु के फिल्म के लिए हा बोल दिए है
हालांकि ये एक बायोपिक (Biopic) फिल्म होने वाली है। जी है सही सुना आपने अनुराग बासु पिछले कुछ सालों से किशोर कुमार जी का बायोपिक बनाने का सोच रहे है और उसपे काफी मेहनत भी कर रहे है, लेकिन अब उनका मेहनत रंग लाने वाला है। ऐसा लग रहा है ये फिल्म जल्दी ही शुरू हो जाएगी आमिर खान जैसे ही ऑफिशली हा बोलते है इस फिल्म के लिए।
किशोर कुमार भारत के सबसे प्रसिद्ध संगीतकार (Singer) में एक है किशोर कुमार अपने Singing Career में अनगिनत हिट गाने दिए है। आज भी लोग इनके पुराने गानों का शोक से सुनते है ऐसे बड़े दिग्गज का बायोपिक देखना मजेदार होगा। देखते है कब आमिर खान इस फिल्म को शुरू करते है।
Kishore Kumar Biopic के अलावा आमिर खान के आने वाली फिल्में ।

आमिर खान आज कल जोरो शोरो के साथ अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Jameen par) ka शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म के साथ साथ आमिर खान के हाथों में और भी प्रोजेक्ट लाइन में लगे है जैसे – (1) Ujjwal Nikam Biopic, (2) राजकुमार संतोषी के साथ कॉमेडी फिल्म- Char Din Ki Zindagi , (3) एक सुपरहीरो फिल्म Lokesh Kanagaraj जी के साथ , (4) Zoya Akhtar के साथ एक फिल्म, (5) आमिर खान के ब्लॉकबस्टर फिल्म Ghajini का Sequal Ghajini2.
इतने सारे बड़े फिल्मों में आमिर खान काम करने के लिए तैयार है और जनता तो आमिर मामू के सभी फिल्मों का बेशब्री से इंतेज़ार रही है अब देखना मजेदार होगा कि आमिर खान किस फिल्म को सबसे पहले करते है दोस्तो आप किस फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा excited hai?
About Aamir Khan : आमिर खान के बारे में

Aamir Khan बॉलीवुड के वो स्टार है जिसने अपने फिल्मी करियर में बहुत बड़े बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्में दिए है एक समय था जब आमिर खान अपनी फिल्म रिलीज करते थे पहले दिन से फिल्में बॉक्स ऑफिस पे इतिहास रचना शुरू कर देती थी। इनके फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड सिर्फ यही आमिर खान ही तोड़ पाते थे। हालांकि अमीर खान की लास्ट कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पे कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन देर है एक अच्छी फिल्म स्टोरी का, फिर अमीर खान वही पुराने अंदाजे के में देखेंगे Box Office पे रिकॉर्ड बनाते हुए।