Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 जो कि सबसे ज़्यादा चर्चाओ में है आज कल , हर किसी के जुबान पे उसका ही नाम है और जनता फिल्म के लिए बहुत ज़्यादा ही उत्साहित है। ये फिल्म इसी साल के अंत में 5 दिसंबर को सिनेमा घरो में रिलीज होने जा रही है।

जनता में जिस कदर से Pushpa 2 के लिए उत्साह है शायद ही किसी दूसरे फिल्म के लिए देखने को मिले। Allu Arjun की फिल्म जनता के दिलो पे सर चढ़ के बोल रहा है। और ये बोलना थोड़ा भी गलत नहीं होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होंगी तब सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है फिल्म अपने रिलीज से पहले ही Theatrical Rights, Digital Rights , Music Rights और Satelight से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। जी है Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि एक रिकॉर्ड है। Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 , अपने रिलीज होने से पहले इन राज्यों में कुछ ऐसा कमाई किया है ये सब Threatrical Rights की रकम है जो कि इतने करोड़ में बिके है।
- Andhra Pradesh और Telangana में 220 करोड़ में ये फिल्म बिकी है।
- North India इसका क्रेज अलग लेवल पे देखने को मिला है और यहां से इस फिल्म ने 200 करोड़ का कमाई किया है।
- Tamil Nadu से फिल्म ने 50 करोड़ का कमाई किया।
- Karnataka में 30 करोड़ की।
- Kerala – 20 करोड़
- और फिल्म ने इंडिया से बाहर Overseas में 120 करोड़ में बिकी है।
- Total Theatrical Right – 640 करोड़ ।
पूरे Theatrical Rights की बात करूं तो फिल्म ने 640 करोड़ का कमाई यही से कर लिया है। अभी इसके अलावा फिल्म में Digital Rights , Satelight Rights , Music Rights etc जगहों से एक बहुत बड़ी रकम कमाया है।
• Digital Rights (275 करोड़) – Pushpa 2 फिल्म का Rights Netflix ने एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग रकम पे खरीदा है जो कि 275 करोड़ है और ये फिल्म आज तक की सबसे महंगे में बिकने वाली फिल्मों में एक है।
• Music Right ( 65 करोड़) – Pushpa 2 फिल्म का जो गाने है वो 65 करोड़ में बिके है।
• Satelight Rights ( 85 करोड़ ) – फिल्म का TV पे 85 करोड़ में बिकी है जो कि बहुत रकम है।
पूरे रकम को एक साथ जोड़े तो – 1065 करोड़ हो रहे है तो ऐसे Allu Arjun की आने वाली फिल्म Pushpa 2 ने अपने रिलीज से पहले ही इतने करोड़ का बिजनेस (कमाई) कर लिया है। अब देखना काफी मजेदार होगा कि, क्या फिल्म रिलीज होने के बाद इतना ही ताबड़तोड कमाई करती है या नहीं , आपको क्या लगता है दोस्तो फिल्म रिलीज होने के बाद जो लोगों का उम्मीद है उसपे खारा उतरेगा भी या नहीं ?
Pushpa 2 के बारे में कुछ जानकारी।
Pushpa 2 फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa की अगला भाग (Sequal) है Pushpa फिल्म को कोई कैसे भूल सकता है Allu Arjun का डायलॉग “झुकेगा नहीं साल” इतनी ज़्यादा पॉपुलर थी कि बच्चे बच्चे के जुबान पे ये डायलॉग था। और Allu Arjun इसी फिल्म से हिंदी में अपना एंट्री मारा था और पहले ही फिल्म से लोगों के दिलो पे छा गए। तब से लेकर आज तक Pushpa 2 फिल्म के लिए जलवा तो पूरे भारत में देखने को मिल ही रहा है और हर कोई Pushpa 2 का बेशब्री से इंतेज़ार करने लगा। ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है फैंस का एक्साइटमेंट अभी से देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया पे।
Conclusion –
तो ये रहा कुछ Pushpa 2 सम्बंधित जानकारी अगर आपको ऐसे ही फिल्म के बारे में खबर जाननी है तो बने रहे Movie Times24 के साथ धन्यवाद।